उरई, दिसम्बर 6 -- उरई। विधानसभा स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का राजकीय इंटर कॉलेज उरई में धूमधाम से आगाज हुआ। कबड्डी, लंबी कूद, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग आदि खेलकूद में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को सदर विधायक ने पुरस्कृत किया। विधानसभा स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों की प्रतिभा का विकास होता है। उन्हें एक मंच भी मिलता है जहां वह पूरे दमखम के साथ अपना हुनर साबित करते हैं। युवा कल्याण अधिकारी डकोर अर्चना प्रजापति, जिला व्यायाम शिक्षिका डॉ ममता स्वर्णकार, विभूति पांडे, सुरिंदर कौर आदि प्रशिक्षकों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का मूल्यांकन करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह ...