महाराजगंज, फरवरी 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला एथलेटिक्स संघ महराजगंज के तत्वावधान में जनपद स्तरीय जिला एथलेटिक्स मीट का आयोजन निचलौल बाजार के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बाली के मैदान में हुआ। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता एवं चयन प्रक्रिया संघ के चयन समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार राय व टीम कोच कमलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में हुई। चयनित टीम उप्र एथलेटिक्स संघ के द्वारा आयोजित स्टेट यूथ एथलेटिक्स मीट में आगामी 1 व 2 मार्च को लखनऊ में आयोजित हो रहे स्टेट यूथ एथलेटिक्स मीट में प्रतिभाग करेगी। चयन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि चयनित टीम में कुल 12 एथलीटों का चयन हुआ है। 10 एथलीट प्रतीक्षा सूची में हैं। विभिन्न इवेंट्स में चयनित खिलाड़ियों में सूरज यादव, अभिषेक राय, विशाल रौनियर, हरिकेश भारती, पवन, कृष्ण गौड़, रेखा य...