देहरादून, नवम्बर 20 -- श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज की दो दिवसीय 65 वीं वार्षिक एथलीट प्रतियोगिता के पहले दिन गुरुवार को विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें पुरुष वर्ग की 800 मीटर दौड़ में वरुण, महिला वर्ग में प्रियंका पांडे, पुरुष वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में आशुतोष और महिला वर्ग में साधना ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने दौड़ समेत गोला फेंक, चक्का फेंक प्रतियोगिता में अपना दम दिखाया। उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह, उप प्राचार्य प्रो. दीपाली सिंघल ने संयुक्त रूप से किया। प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह ने कहा, एक अच्छा खिलाड़ी अनुशासन का परिचय देता है। उन्होंने बताया कि, इन खेल स्पर्धाओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी गढ़वाल विवि की अंतर महाविद्यालय एथलीट प्रतियोगिता मे...