नई दिल्ली, अगस्त 15 -- देश की टॉप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनियों में शामिल एथर एनर्जी लिमिटेड ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए नई बैटरी ऐज सर्विस (BaaS) शुरू की है। इस सर्विस से इसके स्कूटर को खरीदना आसान हो गया है। BaaS के साथ, ग्राहक बैटरी के लिए अग्रिम भुगतान किए बिना एथर स्कूटर खरीद सकते हैं। उन्हें अपने लिए फ्लैग्जिबल मंथली बैटरी यूजेस योजनाओं का ऑप्शन चुनना होगा। इसकी कीमत 1 रुपये प्रति किलोमीटर (न्यूनतम 1,000 किमी/माह के साथ 48 महीने के पैकेज पर आधारित) से शुरू होती है। इस सर्विस से एथर रिज्टा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 75,999 रुपए और एथर 450 सीरीज की शुरुआती कीमत 84,341 रुपए हो गई है। जो स्टैंडर्ड प्राइस की तुलना में 30% तक कम है। ग्राहकों को भारत भर में एथर के 3,300 से ज्यादा फास्ट चार्जर्स पर एक साल की फ्री फास्ट चार्ज...