नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने तमिलनाडु के होसुर प्लांट से अपना 5 लाखवां स्कूटर रोल-आउट किया है। खास बात यह है कि यह माइलस्टोन यूनिट एथर (Ather) का फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा (Rizta) था, जो पिछले साल लॉन्च होने के बाद से ही कंपनी की ग्रोथ की रीढ़ बन गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- एक झटके में Rs.45000 सस्ती हो गई ये SUV, दिवाली के मौके पर सिर्फ इतने में मिल रहीरिज्टा बनी एथर की सफलता का नया चेहरा एथर रिज्टा (Ather Rizta) ने लॉन्च के सिर्फ एक साल के अंदर कंपनी की कुल प्रोडक्शन का एक-तिहाई हिस्सा अपने नाम कर लिया है। कंपनी के मुताबिक, रिज्टा (Rizta) की बढ़ती लोकप्रियता ने एथर (Ather) की ग...