नई दिल्ली, अगस्त 21 -- एथर एनर्जी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। ये देश की टॉप कंपनियों की लिस्ट में शामिल है। भले ही ये अभी टीवीएस, बजाजा, ओला, हीरो जैसी कंपनियों से पीछे है, लेकिन कंपनी सेगमेंट में खुद को मजबूत करने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। दरअसल, कंपनी 30 अगस्त को एथर कम्युनिटी डे पर अपना नया EL प्लेटफॉर्म पर तैयार इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने वाली है। कंपनी इसे लेकर लगातार टीजर भी जारी कर रही है। अब एक नए टीजर में कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट का सिल्हूट दिखाया गया है। Here's a sneak peek of EL, our next-gen scooter platform 👀Get a better look at #AtherCommunityDay25.Book your passes here: https://t.co/SqogNCa7SXSet your reminder for the livestream here: https://t.co/PDTtbw8vxE pic.twitter.com/Dn8tDfZeuk— A...