नई दिल्ली, अगस्त 20 -- बेंगलुरु की कंपनी एथर एनर्जी अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पोर्टफोलियो नया मॉडल जोड़ने की तैयारा में है। कंपनी 30 अगस्त को अपने एनुअल कम्युनिटी डे पर अपने मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करेगी। यह नया स्कूटर एक नए 'EL' प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। कंपनी द्वार जारी किए गए टीजर ट्वीट के अनुसार, यह नया ई-स्कूटर न केवल बहुमुखी होगा, बल्कि अत्यधिक स्केलेबल और कम लागत वाला भी होगा। यह नया ई-स्कूटर प्लेटफॉर्म इस महीने के आखिर में एक कॉन्सेप्ट के रूप में लॉन्च होगा। इसका प्रोडक्शन वर्जन एक साल बाद 2026 में भारतीय बाजार में आने की संभावना है। एक दशक से भी ज्यादा समय से एथर एनर्जी स्पोर्टी और प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है। इसके परिणामस्वरूप, इसने अपनी जगह और ब्रांड रिकॉल बनाने में कामयाबी हासिल की है। लेकिन ज्यादा बाज...