नई दिल्ली, अगस्त 31 -- भारत का टू-व्हीलर बाजार आने वाले सालों में पूरी तरह बदलने वाला है। एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपनी लेटेस्ट एनुअल रिपोर्ट 2024-25 (Annual Report 2024-25) में दावा किया है कि FY31 तक घरेलू टू-व्हीलर मार्केट में 40% हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की होगी। आइए इसे जरा विस्तार से समझते हैं। यह भी पढ़ें- क्रेटा, विटारा से पंगा लेने आ रही मारुति की इस SUV का पहला लुक आया सामनेEV मार्केट क्यों बढ़ेगा? एथर एनर्जी (Ather Energy) का कहना है कि आने वाले सालों में यह ग्रोथ कुछ अहम वजहों से होगी। जैसे कि ज्यादा से ज्यादा EV लॉन्च किए जाएंगे। इसके अलावा सरकार का मजबूत पॉलिसी सपोर्ट रहेगा। इसके साथ ही EV चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विस्तार होगा। वहीं, बैटरी दामों में भी कमी आएगी। जी हां, क्योंकि उपभोक्ताओं का तेजी से...