नई दिल्ली, अगस्त 31 -- देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने अपने स्मार्ट हेलमेट Halo की कीमतों में बड़ी कटौती की है। कंपनी ने इस हेलमेट को पहली बार कम्युनिटी डे 2025 इवेंट में पेश किया था। अब इसका बेस वर्जन Halo Bit मात्र 2,999 रुपये में और फुल-फेस मॉडल Halo 4,999 रुपये में उपलब्ध होगा। पहले यह हेलमेट 9,999 रुपये की कीमत पर आता था। ऐसे में कंपनी ने इसे खरीदारों के लिए और ज्यादा किफायती बना दिया है। नया हेलमेट अब वायरलेस सिस्टम की जगह USB-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।ब्लूटूथ और स्मार्ट फीचर्स से लैस एथर का यह स्मार्ट हेलमेट सिर्फ सेफ्टी ही नहीं बल्कि कई स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इन-बिल्ट माइक्रोफोन और ऑटोमैटिक पेयरिंग का ऑप्शन मिलता है। हेलमेट पहनते ही यह सीधे एथर स्कूटर से कनेक्ट हो...