रामपुर, मार्च 5 -- शाहबाद। एथनॉल का खाली टैंकर रास्ते में बेकाबू हो गया। दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। हादसे की चपेट में आकर पांच बकरियां मर गईं। सोमवार देर रात आंवला की ओर से एथनॉल का खाली टैंकर आ रहा था। रास्ते में शाहबाद-आंवला मार्ग पर टांडा गांव में टैंकर बेकाबू हो गया। टैंकर बाहरी दीवार तोड़ते हुए दुकान में घुस गया। दुकान में टांडा निवासी मौसम खां की पांच बकरियां थीं। तीनों मवेशी चपेट में आकर मर गए। दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...