रांची, दिसम्बर 16 -- रांची, संवाददाता। सेंट जेवियर कॉलेज में आयोजित जेवियर्स उत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को एथनिक ड्रेस थीम पर आधुनिकता के साथ पहनावे में पारंपरिक व सांस्कृतिक झलक दिखी। युवतियां साड़ी और लड़कों ने दक्षिण भारतीय परिधान मुंडू (लुंगी) में भारतीय संस्कृति की विविधता पेश करते दिखे। इन्होंने परिधान के जरिए अनेकता में एकता का संदेश दिया। दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नृत्य के साथ हुई। विद्यार्थियों ने पंजाबी, हिंदी, रेटरो, हॉलीवुड व बॉलीवुड के रिमिक्स गानों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। सोलो एक्टिंग प्रतियोगिता में अनिश कुमार ने समाज में अभिनय (एक्टिंग) के प्रति जिस प्रकार की भावना है, उसे अपनी कला के जरिए प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त सामूहिक गीत, फेस पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता, डिजिटल आर्ट, ट्रेजर हंट जैसी...