नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- एथनिक आउटफिट्स के साथ थोड़ा सा ग्लैम मेकअप लुक अच्छा लगता है। ये चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ओवरऑल परफेक्ट लुक देता है। मेकअप करने के बाद जब बात लिपस्टिक की आती है, तो शेड्स को लेकर थोड़ा सोचना पड़ता है। किस रंग की लिपस्टिक फेस और ड्रेस के साथ सूट करेगा, ज्यादा बोल्ड या लाइट तो नहीं हो गई। अगर आप भी एथनिक के साथ लिपस्टिक को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं, तो कुछ शेड्स को अपनी किट में रख लें। ये लिपस्टिक शेड्स हर तरह के एथनिक कलर्स के साथ अच्छी लगेंगी।रेड शेड सदाबहार लिपस्टिक शेड है रेड। लेकिन रेड में कई कलर्स आते हैं जैसे चेरी रेड, टोमैटो रेड, ब्लड रेड। आप इनमें से अपने आउटफिट्स के हिसाब से कलर चुनें। अगर ड्रेस का कलर डार्क है तो बोल्ड रेड चुनें और लाइट होने पर लाइट चेरी रेड लगा सकती हैं।पिंक शेड पिंक कलर की लिपस्टिक ...