नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- एथनिक फैशन की दुनिया में मृणाल ठाकुर हमेशा अपने एलिगेंट और टाइमलेस स्टाइल से खास जगह बनाती हैं। इस बार भी उनका लाइम-येलो साड़ी लुक सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। चमकीले लेकिन सॉफ्ट टोन वाली यह साड़ी मृणाल की ग्रेसफुल पर्सनालिटी के साथ पूरी तरह मेल खाती है। इसके स्कैलप्ड बॉर्डर, नाजुक एम्ब्रॉयडरी और फ्लोई टेक्सचर से आउटफिट में एक रॉयल टच आता है। स्लीवलेस एम्बेलिश्ड ब्लाउज इस पूरे लुक में मॉडर्न ग्लैम जोड़ता है, वहीं मिनिमल ज्वेलरी और सटल मेकअप मृणाल की नेचुरल ब्यूटी को और उभार रहे हैं। उनके हेयरस्टाइल की सॉफ्ट वेव्स और ग्लोइंग बेस मेकअप इस लुक को और भी ड्रीमी बनाते हैं। उनका यह लुक हर फेस्टिव, वेडिंग या कॉकटेल फंक्शन के लिए बेस्ट इंस्पिरेशन साबित हो सकता है। जानें उनके लुक की खास बातें-साड़ी का रॉयल फैब्र...