आगरा, अगस्त 6 -- एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में खेलो इंडिया स्कीम के तहत स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने की मंजूरी के लिए बुधवार को विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के साथ केंद्रीय खेलमंत्री मनसुख मांडविया से दिल्ली में मुलाकात की। केंद्रीय खेलमंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात के दौरान डॉ. धर्मपाल सिंह ने उन्हें बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में ग्राम खेड़ी अड़ू स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव मनीष चौहान ने 20 मार्च 2025 को केंद्रीय खेल मंत्रालय के निदेशक (खेल) को पत्र लिखकर खेलो इंडिया योजना के तहत स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव भेजा हुआ है। प्रस्ताव के साथ डीपीआर ड्राइंग, एनेक्जर-2 के साथ-साथ उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन द्वारा तैयार...