आगरा, जनवरी 30 -- विकासखंड बरौली अहीर के गांव एत्मादपुर मदरा गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय निवासियों का खेत खलिहान बाजार का आवागमन और स्कूली वाहन और बच्चों का निकलना मुश्किल हो गया है। इस जलभराव संबंधित निराकरण के लिए लोकनिर्माण विभाग खंड 2 के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। किसान नेता सोमवीर यादव ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगरा कलक्ट्रेट सभागार में धरना प्रदर्शन कर रोड को जाम कर दिया जाएगा। जलभराव को लेकर लेकर जनता में आक्रोश है। सीएम पोर्टल पर भी शिकायत कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...