गया, अगस्त 17 -- बिहार सवर्ण आयोग के अध्यक्ष डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने पंडित यदुनंदन शर्मा की उपेक्षा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि नेयामतपुर आश्रम केवल स्थानीय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय धरोहर है और इसे संरक्षित व विकसित किया जाना चाहिए। रविवार को 'यदुनंदन संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ. सिंह ने पंडित शर्मा को उचित सरकारी सम्मान दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में डिजिटल दस्तावेज तैयार किए गए, उसी तरह पंडित शर्मा और आश्रम को पहचान मिलनी चाहिए। आयोग अध्यक्ष का स्वागत ट्रस्ट संरक्षक सरोज सिंह और सचिव डॉ. उज्वल ने अंग वस्त्र देकर किया। डॉ. सिंह ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा जिला महामंत्री अशोक कुमार, ट्रस्ट...