अलीगढ़, जनवरी 31 -- एतिहासिक नुमाइश: नुमाइश का आगाज आज, उद्घाटन कल -इस बार प्रदेश भर के ओडीओपी उत्पादों की नुमाइश में दिखेगी झलक -देश के सभी प्रांतों के खानपान, पहनावे, परंपराओं का समागम है नुमाइश फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। एक फरवरी यानि आज से राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ नुमाइश का आगाज होने जा रहा है। हालांकि परंपरागत तरीके से उद्घाटन दो फरवरी रविवार को होगा। शनिवार से नुमाइश में विद्युत सजावट, झूले, खेल-तमाशे, दुकानें शुरू हो जाएंगी। शुक्रवार देर रात तक नुमाइश को अंतिम रूप दिया जाता रहा। नुमाइश के आयोजन का सालभर अलीगढ़वासियों को इंतजार रहता है। इस बार एक से 28 फरवरी तक नुमाइश लगेगी। नुमाइश में प्रदेशभर के ओडीओपी में शामिल उत्पादों की झलक दिखाई देगी। इसके अलावा देश के सभी प्रांतों के खानपान, पहनावे व परंपराओं को यहां देख...