अलीगढ़, नवम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। 2026 में आयोजित होने वाली राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी यानि अलीगढ़ नुमाइश 16 जनवरी से 10 फरवरी तक के लिए लगेगी। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई कार्यकारिणी की बैठक में तय किया गया कि दुकानों के किराए में वृद्धि नहीं होगी, नीलामी प्रक्रिया के तहत दुकानों का आवंटन किया जाएगा। इसके साथ ही कृष्णांजलि नाट्यशाला का जीर्णोद्वार नुमाइश के बाद होगा। डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आगामी राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) के सफल आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। एडीएम सिटी किंशुक श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले वर्षों में प्रदर्शनी की अवधि 26 से 31 दिन तक रही है। इस बार वर्ष 2026 में 17 फरवरी से रमज़ान एवं 15 फरवरी को महाशिवरात्रि पड़ने के कारण आयोजन अवधि को सम...