मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- बोचहां। अल्लामा मौलाना अजहरुल कादरी ने कहा कि इस्लाम ने पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया है। वे रविवार की देर रात एतवारपुर ताज में आयोजित सरकारी सुरकाही कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस्लाम में ईर्ष्या द्वेष की कोई जगह नहीं है। इस्लाम ने सिखाया है कि जो सच्चाई की राह पर हो उसके साथ हो जाओ। इससे पहले 14वें उर्से सलीमी पर उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़ ने सलीम ए मिल्लत की मजार शरीफ पर चादरपोशी की। इस मौके पर शहजादा ए हुजूर शेरे बिहार पीरे तरीकत अल्लामा मौलाना मुफ्ती अरशद रजा, अल्लामा मौलाना इमामुद्दीन अली अहमद, अकबर अली अशरफी, मोहम्मद अताउल्लाह व मुफ्ती मोहम्मद एनायतुल्लाह, नकाबत शायर महबूब गौहर इस्लामपुरी, अल्लामा मौलाना जिया उल कादरी, तहसीन रजा नाजिश, नूरानी, अनवर अशरफ, जिया अशरफ मौजूद रहे।

हिंदी ह...