मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, अनामिका। ई पब्लिक है सब जानती है भइया...तुम्हारी भी जय, उनकी भी जय। 55 वर्षीय शर्मा जी ने जैसे ही जुमला छोड़ा, उनके साथ चल रहे हरिराम किशोर जोर से बोले, भइया अभी त हमलोग सब वीआईपी ट्रीटमेंट में हैं। ऐसा लगता है कि हम ही सभी दल के तारणहार हैं। उनके इतना कहते ही कपड़ा व्यवसायी पंकज ने ठहाका लगाते हुए कहा कि भइया, हमलोग भी यही दिखाते हैं कि आप ही हमारे तारणहार हो। अब एतने दिन में इतनी राजनीति तो पब्लिक भी सीख गई है। शहर के मरीन ड्राइव पर इन दिनों सैर करते हुए बुजुर्ग, महिलाएं व युवा सेहत से अधिक शहर की राजनीति पर चर्चा कर रहे हैं। टहलते हुए एक-दूसरे को बता रहे कि भइया अभी तो हमलोग वीआईपी ट्रीटमेंट में हैं। चिकित्सक डॉ. नीना कहती हैं कि हर दल वाले दरवाजे पर आ रहे हैं। हमारे मोहल्ले में कोई कार्ड बनवा रहा ...