कानपुर, नवम्बर 11 -- रनियां स्थिति कानपुर एडबिल फैक्ट्री में उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी की ओर से एचआईवी स्क्रीनिंग बीडीआरएल स्क्रीनिंग और एचआईवी, एड्स पर जन जागृति अभियान चलाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आशीष मिश्र ने एड्स से बचाव की जानकारी देते हुए बताया एक सामान्य व्यक्ति एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के वीर्य, योनि स्राव अथवा रक्त के संपर्क में आता है, तो उसे एड्स हो सकता है। आमतौर पर लोग एचआईवी पॉजिटिव होने को एड्स समझ लेते हैं,जो पूरी तरह गलत है। बल्कि एचआईवी पॉजिटिव होने के 8-10 साल के अंदर जब संक्रमित व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता क्षीण हो जाती है। तब उसे घातक रोग घेर लेते हैं और इस स्थिति को एड्स कहते हैं। एड्स होने के 4 अहम वजह पीड़ित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध स्थापित करने,दूषित रक्त से, संक्रमित सुई के उपयोग, ए...