गाजीपुर, दिसम्बर 2 -- गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज रौजा पर विश्व एड्स दिवस के तहत मंगलवार को जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षक सहित छात्रों ने भाग लिया। विश्व एड्स दिवस 2025 के लिए इस साल की थीम है '' बाधाओं को पार करते हुए, एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव लाना '' इस थीम के जरिए उन चुनौतियों को पहचाना जाएगा, जो अब एड्स महामारी के खिलाफ लड़ाई में खड़ी हैं, जैसे स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में कमी, सामाजिक असमानताएं, भेदभाव, कलंक आदि। साथ ही नई रणनीति, नवीनीकरण और प्रतिबद्धता के साथ एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव लाने का प्रयास होगा। वहीं 2030 तक एड्स को एक सार्वजनिक-स्वास्थ्य खतरे के रूप में पूरी तरह समाप्त करने के वैश्विक लक्ष्य की दिशा में मेहनत को तीव्र करने का लक्ष्य है। प्राचार्य एवं सामाजिक एवं निवारक चिक...