मुंगेर, दिसम्बर 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता । विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गई। क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन कार्यालय स्थित एआरटी सेंटर से निकली जागरूकता रैली को प्रभारी सिविल सर्जन डा. रईस व डीपीएम फैजान आलम अशरफी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रभारी सिविल सर्जन डा.रईस ने बताया कि एड्स छूने या साथ खाने से नहीं फैलता है। इसलिए एड्स संक्रमित मरीजों से भेदभाव नहीं करना चाहिए। एड्स मरीजों से सामान्य लोगों की तरह व्यवहार करना चाहिए। यह एक लाइलाज बीमारी है। जागरूकता और बचाव ही एड्स का एक मात्र उपाय है। एड्स या एचआईवी असुरक्षित यौन संबंध अथवा एड्स संक्रमित मरीजों का दूसरे मरीज में ब्लड ट्रांसफ्यूजन से होता है। समुचित दवा के सेवन से एड्स पीड़ित मरीज सामान्य जीवन जी सकता है। एआरटी सें...