बिहारशरीफ, जुलाई 29 -- एड्स बीमारी सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौती, हमेशा रहें सतर्क पावापुरी मेडिकल कॉलेज में हुआ एचआईवी जागरूकता सेमिनार प्राचार्य ने छात्रों व चिकित्सकों को दी जानकारी किया जागरूक फोटो : एचआईवी सेमिनार : पावापुरी भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) में सोमवार को एचआईवी जागरूकता सेमिनार में शामिल चिकित्सक व अन्य। पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) पावापुरी में सोमवार को एचआईवी जागरूकता सेमिनार में प्राचार्य डॉ. सर्बिल कुमारी ने कहा कि आज भी एड्स जैसी बीमारी के लिए बचाव ही एकमात्र उपाय है। हमें इसे लेकर हर पल सावधान रहना चाहिए। एचआईवी जैसी बीमारियां न केवल एक स्वास्थ्य चुनौती हैं, बल्कि सामाजिक मानसिकता की भी परीक्षा है। समाज में अभी भी इससे जुड़ी कई भ्रांतियां हैं, उन्हें दूर करने के लि...