लोहरदगा, दिसम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के अविराम स्कूल आफ़ एक्सीलेंसी में मंगलवार को विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान के सचिव इंद्रजीत भारती ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि आज कल एड्स को लेकर गलत धारणा फैली हुई है। एड्स से पीड़ित व्यक्ति के प्रति लोग सहानुभूति देना छोड़ कर नकारात्मक दृष्टिकोण रखते है। जो कि अनुचित हैं। इसे जागरुकता के द्वारा समूल रूप से मिटाया जा सकता है। विद्यालय परिसर में विद्यार्थी द्वारा नारे लगा कर जागरूकता फैलाई गई। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्यारी, चीनीवास, सुनीता, रौशन, शबनम, काजल, संगीता, पूजा, प्राची, अफसाना, तारामणि, बबीता, खुशबू, अनुषा, खालदा, शुभम, प्रीति आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...