लातेहार, दिसम्बर 6 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। लातेहार विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के आदेशानुसार बरवाडीह परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में शनिवार को जागरुकता कार्यक्रम आयोजित की गई। मौके पर पीएलभी सह अधिकार मित्र डॉक्टर मुरारी झा ने कहा कि विश्व एड्स दिवस स्वास्थ्य संगठन द्वारा चिन्हित ग्यारह आधिकारिक वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में से एक है। जिसका मुख्य उद्देश्य एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने, इस महामारी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय एकजुटता प्रदर्शित करने और बीमारी से जान गंवाने वालो को याद करने का एक वैश्विक मंच है। उन्होने कहा कि विश्व एड्स दिवस एचआईवी संक्रमण की रोकथाम , देखभाल और उपचार करने के बारे में लोगो को जागरूक करने का अवसर प्रदान करता है। मौके पर स्कूल के प्राचार्य शब्बीर खान आदि शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...