जामताड़ा, अक्टूबर 18 -- एड्स नियंत्रण समिति की ओर से सदर अस्पताल में जांच शिविर आयोजित जामताड़ा, प्रतिनिधि। झारखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को सदर अस्पताल में आईसीटीसी की ओर से एड्स, एचआईवी व यौन संचारित रोग, सिफलिस आदि को लेकर जांच शिविर आयोजित की गई। शिविर में आने वाले लोगों के काउंसलिंग की भी सुविधा मुहैया कराई गई। शिविर का उद्घाटन नोडल पदाधिकारी सह उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ डीसी मुंशी ने किया। उन्होंने कहा कि आम लोगों के बीच एचआईवी एड्स यौन संचारित रोग के संदर्भ में जागरूकता फैलाने को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी के तहत सदर अस्पताल में जांच शिविर आयोजित की गई है। कहा कि शिविर में आने वाले लोगों का नमूना लेकर जांच किया जाएगा। साथ हीं लोगों को इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके अल...