महाराजगंज, दिसम्बर 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अस्पताल के एआरटी सेंटर के मेडिकल आफिसर डॉ. एवी त्रिपाठी ने एड्स नियंत्रण व मरीजों की देखभाल में प्रदेश में बेहतर कार्य किया है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए लखनऊ में कमिश्नर, कुलपति और एड्स नियंत्रण के अपर निदेशक ने उनको प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया है। विश्व एड्स दिवस लखनऊ विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसमें एड्स नियंत्रण सोसाइटी के रेड रिबन कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित करना था। समीक्षा में प्रदेश में जिला अस्पताल के एआरटी सेंटर के मेडिकल आफिसर डॉ. अमित विक्रम त्रिपाठी सहित दो डॉक्टरों को एड्स नियंत्रण के साथ ही पीड़ितों की देखभाल में उल्लेखनीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए लखनऊ मंडलाय...