बिजनौर, दिसम्बर 2 -- बिजनौर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महात्मा विदुर स्वशासी स्टेट मेडिकल कॉलेज, बिजनौर में शनिवार को एक महत्वपूर्ण जागरूकता लेक्चर का आयोजन किया गया। एड्स ही नहीं कई आनुवंशिक एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम को विवाह से पूर्व मेडिकल कुंडली बनवाने पर जोर दिया गया। प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या के निर्देशन में यह लेक्चर प्रोफेसर (डॉ.) अनिल नौसरान द्वारा छात्रों के लिए आयोजित किया गया। डॉ. नौसरान ने एचआईवी/एड्स की वर्तमान स्थिति, रोकथाम, संक्रमण के रास्तों और आधुनिक उपचार पद्धतियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत से एचआईवी/एड्स समाप्त करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम जागरूकता और समय पर जांच है। लेक्चर का प्रमुख आकर्षण मेडिकल कुंडली का विचार रहा। डॉ. नौसरान ने छात्रों को विस्तार से बताया कि विवाह से पहले ब्लड टेस्...