हरिद्वार, दिसम्बर 1 -- श्यामपुर। विश्व एड्स दिवस पर डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज श्यामपुर ने जागरूकता रैली निकालकर स्थानीय लोगों को एचआईवी/एड्स के प्रति सचेत किया। रैली में छात्र-छात्राओं और फैकल्टी सदस्यों ने भाग लेते हुए 'जानकारी ही सुरक्षा है' संदेश दिया। सोमवार को निकाली गई इस रैली में प्रतिभागियों ने सुरक्षित व्यवहार अपनाने, नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने की अपील की। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ऐसे जन-जागरूकता अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...