मधुबनी, नवम्बर 30 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। मधुबनी जिले में लगातार एड्स पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिले में कुल एड्स पीड़ित मरीजों की संख्या करीब 9012 पहुंच चुकी है। सदर अस्पताल के एआरटी सेंटर पर कुल 5585 मरीज पंजीकृत हैं। जिले में करीब 2620 पुरुष, 2677 महिलाएं, 18 वर्ष तक के मेल 237 और 18 वर्ष तक के फिमेल की संख्या 151 हैं। इन तमाम मरीजों को यहीं से दवा मिलता है। जिले के सभी प्रखंडों में एड्स पीड़ित मरीज हैं। खासकर बेनीपट्टी, बिस्फी, झंझारपुर, अंधराठाढ़ी में एड्स पीड़ितों की संख्या अधिक है। सदर अस्पताल के एआरटी सेंटर के नोडल पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि हर दिन करीब 150 से अधिक मरीज दवा लेने के लिए प्रतिदिन पहुंचते हैं। एआरटी सेंटर पर मरीजों को नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जाती है। पहले मरीजों को सिर्फ एक महीने की दवा म...