रामपुर, दिसम्बर 2 -- विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को शाहबाद सीएचसी में जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैंप आयोजित किया गया। कैंप के दौरान चिकित्सकों की टीम ने 40 लोगों की एचआईवी संबंधित जांचें कीं, जबकि 150 से अधिक लोगों की काउंसिलिंग कर उन्हें एड्स से बचाव, लक्षण, उपचार और सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सीएचसी अधीक्षक डा. पदम सिंह ने बताया कि एड्स छूने से नहीं फैलता है। सुरक्षित यौन संबंध बनाने के लिए जागरूक किया। टीम ने सुरक्षित संबंध, रक्त जांच, स्वच्छता और समय से उपचार की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। कैंप में आए लोगों को पर्चों और मौखिक माध्यम से एड्स से जुड़े मिथकों और गलतफहमियों को दूर करने के लिए भी जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जागरूकता ही संक्रमण रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है।

हिंदी हिन्दुस्ता...