वाराणसी, दिसम्बर 1 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आईएमएस बीएचयू के एआरटी सेंटर और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एचआईवी केयर) की नोडल ऑफिसर प्रो. जया चक्रवर्ती ने कहा कि एचआईवी/एड्स के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अत्यधिक प्रभावी एआरवी दवाएं उपलब्ध हैं, जिन्हें प्रतिदिन एक टैबलेट लेकर मरीज लंबे समय तक स्वस्थ और गुणवत्तापूर्ण जीवन व्यतीत कर सकते हैं। वह सोमवार को विश्व एड्स दिवस पर एआरटी सेंटर में हुए जनजागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। प्रो. चक्रवर्ती ने बताया कि बीएचयू के एआरटी सेंटर में पिछले 20 वर्षों में 28 हजार एचआईवी संक्रमित पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें से 4,500 नियमित दवा ले रहे हैं। 1,500 से अधिक मरीज 10 वर्ष से अधिक समय से नियमित रूप से उपचार ले रहे हैं। एक वर्ष में 800 नए एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को एआरट...