हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र वैशाली महिला महाविद्यालय में एनएसएस एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एड्स जागरूकता सप्ताह का समापन किया गया। सप्ताह भर चले जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की गई। निबंध प्रतियोगिता के लिए प्रथम स्थान विद्या सोनी, द्वितीय स्थान गुड़िया कुमारी तथा तृतीय स्थान शाहिना खातून का चयन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजली कुमारी, द्वितीय स्थान सोनाली कुमारी, तृतीय स्थान सपना कुमारी को भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विद्या सोनी, द्वितीय गुड़िया कुमारी, तृतीय स्थान श्वेता सिंह को प्राप्त हुआ। जागर...