उरई, दिसम्बर 1 -- कोंच। नगर में सोमवार को 58 बटालियन एनसीसी उरई के सीओ एसके सिंह के निर्देशन में एनसीसी कैडेटों व विद्यार्थियों द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली कॉलेज से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए मार्कण्डेश्वर चौराहे तक पहुंची। विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। एनसीसी प्रभारी विजय वर्मा व हवलदार ओम बहादुर थापा की देखरेख में कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ। रैली के दौरान कैडेटों और विद्यार्थियों ने एड्स जागरूकता संबंधी बैनर, पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल के अलावा अतुल कुमार अवनीश लोहिया सुरेश गुप्ता उदय चन्द्र जितेंद्र कुमार नन्दन कुमार नरेंद्र परिहार मैथिली निरंजन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...