बरेली, सितम्बर 13 -- जिला अस्पताल की ओर से एचआईवी की जागरूकता को लेकर विशेष शिविर आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन मंडलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. अलका शर्मा ने किया। शिविर के दौरान अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदारों को चिकित्सकों ने एचआईवी संक्रमण से बचाव, लक्षण, जांच एवं उपचार संबंधी जानकारी दी। इस दौरान करीब 400 मरीजों को निशुल्क परामर्श देकर जांच की गई। डॉक्टरों ने एचआईवी और टीबी से बचने के लिए सुरक्षित व्यवहार, जागरूकता एवं नियमित जांच कराने का आह्वान किया। इस दौरान मनोज वर्मा, हिना अयाज, राखी गौतम, जीशान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...