गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- गाजियाबाद, संवाददाता। उत्तर प्रदेश स्टेट एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश पर सोमवार को एड्स जागरुकता रैली निकाली गई। रैली शंभू दयाल डिग्री कॉलेज से शुरू होकर शहर की विभिन्न गलियों से होते हुए वापस कॉलेजद पर समाप्त हुई। विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता रैली में शंभूदयाल के एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स शामिल रहे। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. कमलेश भारद्वाज ने रैली का नेतृत्व किया। रैली नई बस्ती से होते हुए घंटाघर बाजार से जीटी रोड होते हुए वापस कॉलेज पर समाप्त हुई। छात्र-छात्राओं के हाथों में एड्स जागरूकता संबंधी स्लोगन थे। उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ नेहा गोस्वामी ने छात्रों को एचआईवी एवं एड्स के बारे में जागरूक किया गया। रैली में जिला टीबी एचआईवी कॉर्डिनेटर निध...