महाराजगंज, जुलाई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पुलिस लाइन में चल रहे जेटीसी प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं के लिए एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इसमें जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एवी त्रिपाठी ने एचआईवी/एड्स की गंभीरता, इसके लक्षण, बचाव के उपाय और इससे जुड़ी भ्रांतियों पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि एचआईवी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है और यदि समय पर इलाज न हो तो यह एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम) में बदल सकता है। उन्होंने बताया कि यह रोग असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई या खून के आदान-प्रदान और संक्रमित मां से नवजात में फैल सकता है। प्रशिक्षुओं को बताया गया कि एचआईवी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत है, क्योंकि यह रोग सामाजिक संपर्क जैसे हाथ म...