बक्सर, जून 3 -- उत्कृष्ट प्रदर्शन 05-05 सामान्य ज्ञान वसामान्य अध्ययन की पुस्तकें प्रदान किया जीइसी बक्सर और इग्नू के कुल 32 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया बक्सर, हमारे संवाददाता। रेड रिबन क्लब की ओर से एमवी कॉलेज में एड्स विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें एड्स रोग के बारे मे जानकारी दी गई। वहीं, इसके रोकथाम के बारे में बताया गया। साथ ही, रक्तदान पर छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एचआईवी-एड्स और अन्य स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूक करना है। साथ ही, उन्हें एक स्वस्थ एवं जिम्मेदार समाज के निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला नोडल पदाधिकारी सह विभागाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग, डॉ. रास बिहारी शर्मा ने की। कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता आयो...