देहरादून, दिसम्बर 1 -- एचआईवी-एड्स जैसी चुनौतीपूर्ण बीमारी के प्रति जागरूकता और रोकथाम के लिए उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, स्वास्थ्य विभाग, राज्य सरकार ने सोमवार को दून में राज्य स्तरीय जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली से समाज के हर वर्ग तक यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि एचआईवी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है सही जानकारी और समय पर जांच। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस के लिए नाको, भारत सरकार द्वारा दी गई थीम के संदेश को समाज तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के लिए गांधी पार्क से जागरूकता रैली का शुभारंभ हुआ। अपर परियोजना निदेशक डॉ. अमित शुक्ला, उप निदेशक (वित्त) महेंद्र कुमार, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी एवं यूथ रेडक्रॉस समिति से डॉ. अनिल वर्मा, अनिल सती ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली गांधी पार्क से घंटाघर, दर्श...