बहराइच, दिसम्बर 1 -- बहराइच, संवाददाता विश्व एड्स दिवस पर जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलेक्ट्रेट कार्यालय से सीएमओ कार्यालय तक स्कूली बच्चों की विशाल रैली निकाली गई, जिसे जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों व शिक्षकों ने पोस्टर और स्लोगन के जरिए सुरक्षित जीवनशैली अपनाने, समय पर जांच कराने और एचआईवी/एड्स से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव न करने का संदेश दिया। इस वर्ष की थीम बाधाए होंगी दरकिनार, एचआईवी/एड्स पर सशक्त प्रहार है। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि सुरक्षित व्यवहार और समय पर जांच ही एचआईवी/एड्स के नए मामलों को रोकने की सबसे प्रभावी रणनीति है। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने इसे सामाजिक संवेदनशीलता का विषय बताते हुए संक्रमित व्यक्तियों के प्रति समर्थन की अपील की। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने बताया ...