नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय एड्स रोग नियंत्रण के 5वें चरण के तहत बीमारी की रोकथाम, परीक्षण और उपचार सेवाओं का विस्तार किया जा रहा। इससे एड्स को एक जन स्वास्थ्य खतरे के रूप में खत्म करने की दिशा में प्रगति हो रही है। सोमवार को विश्व एड्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह दिन हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने, अतीत से सीखे गए सबक पर विचार करने और वर्तमान एवं भविष्य के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की निरंतर प्रगति पर प्रकाश डाला और अधिकार-आधारित, कलंक-मुक्त और समावेशी एचआईवी प्रतिक्रिया के प्रति सरकार की प्रतिब...