जामताड़ा, अक्टूबर 9 -- एड्स की नियंत्रण समिति की ओर से कॉलेज स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित जामताड़ा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को जामताड़ा महाविद्यालय में एड्स और टीबी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस विशेष कॉलेज स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को एचआईवी, एड्स, यौन संचारित रोग के साथ टीबी जैसे गंभीर बीमारियों को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही बचाव और उपचार के अलावा छात्रों के बीच क्विज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य प्रो कौशल, नोडल अफिसर, एनएसएस डॉ काकोली गोराई, प्रो महेश जी एवं प्रो रेसमा टोप्पो उपस्थित थे। मौके पर सदर अस्पताल में एड्स नियंत्रण को लेकर संचालित आईसीटीसी के परामर्शी सुनील कुमार दुबे ने छात्रों को एड्स, ...