मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने जिला चिकित्सालय परिसर में जनजागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एचआईवी व एड्स सहित अन्य गंभीर बीमारियों से बचाव एवं जागरूकता के प्रति संवेदनशील बनाने का संदेश दिया। एड्स से बचाव के लिए युवाओं को जागरूक करने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आह्वान किया। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है, इसलिए उनका स्वस्थ एवं जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी का प्रसार हर स्तर पर होना चाहिए, ताकि हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें। सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया ने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, ताकि एड्स एवं अन्य संक्रामक रो...