सुल्तानपुर, जनवरी 30 -- सुलतानपुर। कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान (केएनआईटी) में एड्रोसोनिक प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों ने उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है। एड्रोसोनिक ने सॉफ्टवेयर और एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए 6.5 एलपीए के अधिकतम पैकेज पर प्लेसमेंट की पेशकश की। सॉफ़्टवेयर में दुर्गेश प्रताप सिंह (सीएसई), राज चौधरी (आईटी)और एसोसिएट सॉफ़्टवेयर इंजीनियर में हर्ष कुमार सिंह (सीएसई ) श्रेया राय (सीएसई) यश सारस्वत (सीएसई), गौरव तिवारी (आईटी),क्षितिज गुप्ता (आईटी), विदित वैश (एमसीए) का चयन किया गया है। चयनित छात्रों को निदेशक डॉ. आर.के. उपाध्याय और प्रोफेसर प्रभारी डॉ. डी.एल. गुप्ता ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...