फरीदाबाद, नवम्बर 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद की एडोर सोसाइटी की 10वीं मंजिल से कूदकर 17 वर्षीय छात्रा ने जान दे दी। छात्रा जेईई की तैयारी कर रही थी। इस वर्ष जेईई की परीक्षा में असफल होने से मानसिक तनाव में थी। यह घटना बुधवार देर शाम की है। मूल रूप से पटना हाल ग्रेटर फरीदाबाद की एडोर सोसाइटी निवासी आलम कोलकाता स्थित एक फैक्टरी में मैनेजर हैं। उनका परिवार यहां सोसाइटी में रहता है। बुधवार शाम को उनकी बेटी 17 वर्षीय इंशा जहांगीर लिफ्ट से 10वीं मंजिल पर पहुंची और वहां से कूदकर जान दे दी। छात्रा के गिरने की तेज आवाज सुनते ही सोसाइटी के लोग और गार्ड टावर के नीचे पहुंचे। मृतक की पहचान होने पर उसकी मां और 12 वर्षीय भाई भागकर वहां पहुंचे। सूचना मिलने के बाद बीपीटीपी थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को बीके अस्पताल क...