बुलंदशहर, मई 26 -- बुलंदशहर। राजकीय स्कूलों के विकास के लिए शुरू की गई प्रोजेक्ट अलंकार योजना अब माध्यमिक एडेडव संस्कृत स्कूलों में भी नए सत्र 2025-26 लागू हो गई है। शासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। योजना के अंतर्गत माध्यमिक स्कूलों में विकास कार्य होंगे। पहले केवल राजकीय स्कूलों के लिए योजना को शुरू किया गया था, किंतु अब एडेड और संस्कृत स्कूलों को भी इसमें शामिल किया गया है। गत वर्ष जिले के एडेड व संस्कृत स्कूलों की दशा सुधारने के लिए करोड़ों रुपया स्कूलों पर खर्च हुआ है। जिले की सातों तहसीलों में 154 एडेड स्कूल हैं और इनमें काफी सुधार होना है। आदेश आने के बाद विभाग जल्द ही इस पर कार्य शुरू कर देगा। माध्यमिक शिक्षा के अधीन आने वाले स्कूलों में शासन द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हैं। प्रोजेक्ट अलंकर के तहत यह सभी कार्य होंगे। तीन व...