लखनऊ, दिसम्बर 1 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों में भी कौशल विकास का प्रशिक्षण छात्रों को दिया जाएगा। अभी तक राजकीय माध्यमिक स्कूलों में प्रोजेक्ट प्रवीण चलाया जा रहा था। अब इसे एडेड विद्यालयों में भी चलाया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), फैशन डिजाइनिंग, आईटी एंड इलेक्ट्रानिक्स व हेल्थकेयर इत्यादि क्षेत्रों में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए कौशल विकास की ट्रेनिंग देने की व्यवस्था इन विद्यालयों में की जाएगी। छात्र पढ़ाई के साथ-साथ हुनरमंद हो सकें इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से इन विद्यालयों में जल्द प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। मिशन को इन विद्यालयों में यह प्रोजेक्ट चलाने की अनुमति दे दी गई है। अब जल्द इ...