लखनऊ, जून 8 -- एडेड माध्यमिक विद्यालयों में तैनात प्रधानाचार्यों और अध्यापकों के तबादले 27 जून तक होंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस सम्बन्ध में शनिवार को दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। तबादले की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। आठों आकांक्षी जिलों में केवल पारस्परिक तबादले होंगे। जिलेवार, विषयवार और आरक्षणवार रिक्तियों का डेटा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। वरीयता क्रम में पांच स्थानों के लिए तबादले के आवेदन किए जा सकते हैं। विभाग ने तबादले का आवेदन करने वाले शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के लिए वरीयता क्रम तय करने के लिए मानक निर्धारित किए हैं। जिनका वरीयता गुणांक अधिक होगा, उनके स्थानांतरण में प्राथमिकता दी जाएगी। गुणांक समान होने पर अधिक आयु पैमाना होगा। ऐसे तय होंगे गुणांक ऐसे अध्यापक या प्रधानाध्यापक जिनके पति या पत्नी सेना या अर्...