प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती को लेकर बेरोजगार एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं। संयुक्त सचिव (बेसिक शिक्षा अनुभाग) वेद प्रकाश राय द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा को 19 सितंबर को चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए भेजे गए पत्र के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश है। बीते चार साल से अभ्यर्थी प्रयागराज से लखनऊ और हाईकोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं। अभ्यर्थी ज्ञानवेंद्र सिंह बंटी का कहना है कि यह परीक्षा 17 अक्टूबर 2021 को हुई थी और परिणाम छह सितंबर 2022 को जारी हुआ था। 15 फरवरी 2024 को सारी कानूनी अड़चनें दूर होने के बाद से लगभग एक साल आठ महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो ...